Friday 20 November 2015

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन क्यों ,कब और किसको लेना है

सर्वाइकल  कैंसर की वैक्सीन क्यों ,कब और किसको लेना है 
सर्वाइकल कैंसर एक जानलेवा है। 
भारतीय औरतों में होने वाला यह सबसे मुख्य कैंसर है। 
इस कैंसर से २०० औरतें हर दिन ,८ औरतें हर घंटा और १ औरत की मौत हर मिनट हो रही है। 

सर्वाइकल कैंसर के बारे में एक अच्छी बात 

इस रोग से बचा जा सके यह संभव है। 

क्या करना है ?
११ साल से ४५ साल की उम्र वाली हर बालिका और स्त्री को इस रोग से बचने के लिए तीन इंजेक्शन्स का कोर्स लेने की ज़रुरत है। 
ज़्यादा जानकारी के लिए अपने गयनेकोलॉजिस्ट ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) की सलाह लें। 

लेखिका 
डॉ हिमानी गुप्ता
स्त्री रोग तज्ञ
फ़ोन -07506027299

इ मेल - mygynaecworld@gmail.com
वेबसाइट - www.mygynaecworld.com
मदर n केयर क्लिनिक
F 44 / 30 , श्री रो हाउस
सेक्टर - 12 , शिवाजी चौक के पास
खारघर , नवी मुंबई (पास - पनवेल -कामोठे ,कलंबोली,बेलापुर ,तलोजा ,रोड पाली  )


No comments:

Post a Comment